दुःख मे मत घबराना पंछी, यह दुःखो का मेला है,
भीड़ बहुत है अंबर में, उङना तुझे अकेला है।
जिन्दगी को सफ़ल बनाने के लिए , बातो से नहीं , रातो से लड़ना पड़ता हैं ।
मंजिल ने हौसलों से कहा तेरे बस की बात नहीं होसलो ने मंज़िल की आंखों में आंखें डाल के कहा चल झूठी तेरी इतनी औकाद नहीं 😊
Success की सबसे खास बात है की, वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है I"
आखो मे मंजिले थी
गिरे और संभल रहे
आँधियो मे क्या दम था
चिराग हवा मे भी जलते रहे
जि़दगी कि राहो मे
ऐसा अक्सर होता है
फैसला जो मुश्किल हो
वही अवसर होता है
खुद को सही साबित करने की
जैसे ये जि़दगी
जि़दगी नही कोई इलजाम हो
इतना कयो सिखाये
जा रही हो जिंदगी
हमे कौन सी
सदिया गुजारनी है यहा।
मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को,
जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है,
पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है,
वो बोली कि तिनका तिनका उठाना पड़ता है।
आपका असली मुकाबला केवल खुद से है, अगर आप आज खुद को बीते कल से बेहतर पाते हैं तो यह आपकी बड़ी जीत है ।!!😊😊
नहीं मांगती ए खुदा,
कि जिंदगी सौ साल की दे,
दे भले चंद लम्हों की,
लेकिन कमाल की दे! 😊
0 टिप्पणियाँ