🌿 कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले हो, बल्कि ये सोचिए आप अकेले ही काफी हो!! 🌿
मैने अपने ख्वाहिशों को रोज टूटते देखा है,
केवल अपने सपनों के लिए!! 😊
हिम्मत से हारना लेकिन
हिम्मत कभी मत हारना"!! 😊
संघर्ष, प्रकृति का आमंत्रण है
जो स्वीकार करता है
वही आगे बढ़ता है ।
उस व्यक्ति की शक्ति का
कोई मुकाबला नहीं,
जिसके पास शक्ति के साथ
सहनशक्ति भी हो ।
"कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं
माथे के पसीने में होती है . !!"
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गुरुर है।
कामयाब अपने लिए नहीं तो,
उनके लिए कामयाब बनो जो,
आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं! 😊
दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान वही होता है
जो धोखा खा लेने पर भी ......
दूसरों की मदद करना नहीं छोड़ता ।।
ऐसे लोगों के कारण ही आज भी इंसानियत जिंदा है ।
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
Important ये है कि आप करना
क्या चाहते हो, और जरूरी ये भी है
कि क्यों करना चाहते हो |
जिन्दगी आसान नही होती इन्हे आसान बनाना परता है कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से
⭐⭐" माना कि किस्मत मौका देती है, लेकिन साहब मेहनत भी चौका देती है! " 🔥🔥🌱🌱
जिंदगी एक फोटोग्राफी की तरह है जितना आप उसको एडिट करोगे उतना ही लाइक मिलेगा
फर्क नहीं पड़ता कितने लोग आप पर यकीन करते हैं या नहीं करते आपको खुद पर यकीन होना चाहिए
0 टिप्पणियाँ