अगर कोई तुम्हे रुलाए तो यह सोच कर सब्र कर लेना की
जिंदगी के किसी मोड़ पर वह तुमसे भी ज्यादा रोएगा
![]() |
थोड़ा सा मुस्कुराओ तो तस्वीर अच्छी हो जाती है हर
हाल में मुस्कुराते रहो तो जिंदगी तो अच्छी हो जाएगी।
दुनिया में दो ‘पौधे’ ऐसे हैं
जो कभी मुरझाते नहीं
और
अगर जो मुरझा गए तो
उसका कोई इलाज नहीं।
पहला – ‘नि:स्वार्थ प्रेम’
और
दूसरा – ‘अटूट विश्वास’ ।।
Motivation status in Hindi
तू गिरकर उठते रहना,कुछ भी हो बस चलते रहना,
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी,
अगर कोशिशों में जान है तो किस्मत भी पलट जाएगी।
जिंदगी ऐसे जियो कि खुद को पसंद आए
दुनिया वालों की पसंद तो पल भर में बदलती हैं_
अभिमान नहीं होना चाहिए
कि मुझे किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी
और ये बहम भी नहीं होना चाहिए
कि मेरी जरूरत सबको पड़ेगी
जिंदगी में हमेशा अपने ही दुःख देते हैं इसलिए अकेले रहना सिखो क्योंकि इस जिंदगी के रास्ते पर हमें अकेले ही चलना है ☀️🌹इसलिए सूरज की तरह चमकना और फूलों की तरह महकना सिखो
लोगों के पास दिल और दिमाग दोनों होता है लेकिन सब सिर्फ दिमाग का यूज करते हैं दिल से कोई भी काम नहीं करते हैं दिल से अक्सर किया हुआ काम अच्छा होता है।
0 टिप्पणियाँ