डर मुझे भी लगा फासला देखकर, पर मैं बढ़ती गई रास्ता देखकर खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर।
अच्छाई और सच्चाई दो ऐसी कीमती वस्तुएं हैं , जो हर किसी के पास नहीं होती । जिसके पास होती हैं , उसका जीवन चमक जाता है । लेकिन अच्छाई और सच्चाई की कीमत समझ पाना हर किसी के लिए आसान नहीं है ।
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
हौसले यदि बुलंद हो तो रास्ते की कोई भी रुकावट आपका रास्ता नहीं रोक सकती ।।
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत
बहुत हो गई आशिकी अब कुछ कर दिखाने की बारी है,
बहुत हो गई आशिकी अब कुछ कर दिखाने की बारी है,
वहुत उम्मीद है घर वालों को हमसे,
क्योंकि अब जिंदगी में कुछ कर दिखाने की बारी है।🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
समय दिखाई नहीं देता, पर बहुत कुछ दिखा जाता है।
" हर कामयाबी पर आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
मुश्किलो का सामना हिमत से करना
उम्मीद हैं वक्त भी आपका गुलाम होगा "
आंखो में नीद बहुत है
पर सोना नहीं है
यही समय है कुछ करने का मेरे दोस्त
इसे खोना नही है
खुद के सपनों के पीछे इतना भागो कि
तुम्हे पाना दूसरो के लिए सपना बन जाए
किसी ने सही कहा है कि-" रुका हुआ पानी और रुका हुआ इंसान बेकार हो जाता है "
"तो हमेशा चलते रहिये मन्जिल कभी तो मिलेगी"
जिंदगी में उस Level तक पहुंच
जाओ कि लोग आपको खोकर
पूरी जिंदगी पछताएं।💗💗💗💗
Motivation status in Hindi
0 टिप्पणियाँ